परिचय ✅
Mahindra XEV 9e को कंपनी ने प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक एक्सयूवी के रूप में पेश किया है यह जानकारी 2025 के आसपास बुकिंग के लिए खुली थी और डिलीवरी फरवरी और मार्च 2025 से शुरू हुई थीयह M&M की इलेक्ट्रिक वाहन रणनीतिकार प्रमुख मॉडल है जो उनके VE 6 जैसे अन्य EV के साथ मेल खाता है
डिजाइन 💯

Mahindra XEV 9e का डिजाइन मॉडर्न और एयरोडायनेमिक है इसके फ्रंट में एक एलइडी लाइट बार है जो हेडलैंप क्लस्टर को जोड़ता है गिविंग गार्ड को एक बेहतरीन लुक देता है कर में फ्लेक्स डोर हेडलॉक्स दिया गया है जो हवा और खिंचाव को कम करने में मदद करता है वही ऑप्शन में 19 इंच एलॉय टायर दिया गया है जिससे इस गाड़ी को लोक में और ही बेहतरीन बनता है इस कर में ग्राउंड क्लीयरेंस लगभग 207 मिलीमीटर है जो कि भारतीय सड़कों पर उपयोग में सहायक है
बैटरी 👍
Mahindra XEV 9e मैं दो बैटरी ऑप्शन है 59 kWh और 79 kWh मोटर एक हीलर विले ड्राइव है पावर 59 kWh वर्सन में 231 PS और 79 kWh वर्षण में 386 PS की पाॅवर मिलती है रियल वर्ल्ड शहर में रंगे लगभग 400 से 550 किलोमीटर के बीच बताई गई है यह आकार और ड्राइविंग मोद पर निर्भर करता है
चार्जिंग और प्रदर्शन 👌
AC चार्जिंग: यह 7.2 kW या 11.02 kW वॉल चार्जिंग सपोर्ट करता है DC का फास्ट चार्जिंग यह 175- 180kW तक का प्रदर्शन करता है जिससे बैटरी 20% से 80% तक लगभग 20 मिनट में चार्ज हो सकती है रीजेनरेटिव ब्रेकिंग 4 लेवल का रीजन ब्लॉकिंग का सिस्टम भी उपलब्ध है इस गाड़ी में आपको काफी सारे फीचर्स अलग-अलग लेवल के मिलेंगे महिंद्रा की बाकी गाड़ियों से यह गाड़ी फुल इलेक्ट्रॉनिक है इससे आपका तेल का बचत होगा और स्पीड फुल पावरफुल रहेगी
इंटीरियर फीचर्स 💯

केबिन में तीन 12.3 इंच की स्क्रीन है ड्राइवर क्लस्टर, इनफॉर्मेंट और एक पैसेंजर डिस्प्ले है साउंड सिस्टम बात की जाए इस गाड़ी में स्पीकर की तो वह काफी हाई क्वालिटी का स्पीकर लगाया गया है जो की दुनिया का सबसे बेस्ट स्पीकर माना जाता है इसमें पूरे 16 स्पीकर का सेट मिलता है जिससे ऑडियो क्वालिटी काफी शानदार है।
बूट स्पेस लगभग 663 लीटर का बूट स्पेस है और जो यात्रा और सामान के लिए पर्याप्त जगह डिक्की में बनाई गई है एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट इसमें लेवल 2 ADAS फीचर शामिल है जो कि भारतीय सड़कों में मददगार साबित हो सकती है।
अन्य सुविधाएं : रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, कनेक्ट कार फीचर्स, ऑटो पार्क आदि भी उपलब्ध है।
कीमत 💸

अगर शोरूम प्राइस की बात की जाए तो लगभग ₹21.9 लाख से शुरू होती है और टॉप वैरियंट ₹31.25 लाख तक जा सकती है महिंद्रा की एनिवर्सरी ऑफर में BE 6 और XEV 9e के लिए शुरुआती ग्राहक को ₹1.55 लाख तक मिल रहा है जिससे एसेसरीज पैक हम चार्ज पब्लिक चार्जिंग क्रेडिट आदि शामिल है
फायदे 😘
गाड़ी को 100% चार्ज करने के बाद 500 किलोमीटर से ऊपर की रियल वर्ल्ड रेंज EV यूजर्स के लिए बहुत आकर्षक है।
फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल जाती है।
प्रदर्शन पावरफुल मोटर और तेज एक्सीलरेशन कंपैक्ट मार्केट प्रीमियम लुक
कनेक्ट टेक्नोलॉजी एड्स और अच्छी साउंड सिस्टम
