ब्रिसबेन के गाबा में फाइनल भिड़ंत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की रोमांचक T20 सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है।सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला ब्रिसबेन के प्रतिष्ठित गाबा मैदान पर खेला जाएगा।दोनों टीमों के बीच इस बार भी नजारे कुछ अलग ही होने वाले हैं, क्योंकि मैदान पर उतरने जा रही है सूर्यकुमार यादव की युवा और आक्रामक टीम इंडिया।
सूर्यकुमार यादव का पहला बड़ा विदेशी टेस्ट
कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान पहला बड़ा विदेशी दौरा है।अब वे पूरी तरह तैयार हैं कंगारू टीम को उन्हीं की धरती पर धूल चटाने और सीरीज अपने नाम करने के लिए।पहले T20 में बारिश के कारण मैच अधूरा रहा और दूसरा मैच भारत हार गया था,लेकिन तीसरे और चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए फैंस के दिलों में नई उम्मीद जगा दी है।
Ind vs aus 5th test playing 11
भारतीय टीम ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड के लगभग सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका दे दिया है।हालांकि रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी अभी तक मैदान पर नजर नहीं आए थे,लेकिन अब कप्तान सूर्या ने पांचवें और निर्णायक T20 के लिए अपनी खतरनाक और संतुलित प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है —जिसमें इन दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।सूर्या की इस रणनीति को देखकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श भी अब सतर्क हो गए हैं।
IND vs AUS 5th T20: Final War in Gabba | सूर्या की Final Playing XI दिखाया गया | Gill OUT – Sanju IN
इस बार भारत का बल्लेबाजी क्रम पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और आक्रामक नजर आ रहा है।शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों के लिए किसी तूफान से कम नहीं हैं।वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती की तिकड़ी कंगारुओं के लिए बड़ी चुनौती बनने वाली है।
india vs australia 5th t20
1️⃣ अभिषेक शर्मा – टीम इंडिया के सबसे आक्रामक ओपनर, जो पहले ही ओवर से विपक्ष पर टूट पड़ते हैं।
2️⃣ शुभमन गिल – भरोसेमंद ओपनर, जो लंबी पारियां खेलने में माहिर हैं।
3️⃣ तिलक वर्मा – टीम के नए “चेस मास्टर”, जो दबाव में भी कमाल दिखाते हैं।
4️⃣ सूर्यकुमार यादव (कप्तान) – मिडिल ऑर्डर के सबसे खतरनाक बल्लेबाज, जिनका बल्ला आग उगलता है।
5️⃣ संजू सैमसन (विकेटकीपर) – शानदार फॉर्म में चल रहे फिनिशर, जो किसी भी समय मैच पलट सकते हैं।
6️⃣ अक्षर पटेल – भरोसेमंद ऑलराउंडर, बल्ले और गेंद दोनों से असर डालने में माहिर।
7️⃣ नीतीश रेड्डी – उभरते हुए ऑलराउंडर, जिन्हें इस बार बड़ा मौका मिला है।
8️⃣ रिंकू सिंह – टीम के “फिनिशिंग मास्टर”, जो आखिरी ओवरों में मैच का रुख बदल देते हैं।9️⃣ वरुण चक्रवर्ती – रहस्यमयी स्पिनर, जो बल्लेबाजों को चौंका देते हैं।
🔟अर्शदीप सिंह – डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट, यॉर्कर के लिए मशहूर।
1️⃣1️⃣ जसप्रीत बुमराह – टीम इंडिया के पेस किंग, जिनकी रफ्तार और सटीकता कंगारुओं के लिए सिरदर्द है।
IND vs AUS 5th t20 live streaming
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि प्रतिष्ठा की जंग बन चुका है।ऑस्ट्रेलिया कभी भी कम आंकी जाने वाली टीम नहीं है —उनके पास भी विस्फोटक बल्लेबाज और घातक गेंदबाजों की पूरी फौज है।फिर भी, वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेने के लिएभारतीय टीम अब पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने को तैयार है।
🕒 मैच का समय और लाइव जानकारी
📅 तारीख: रविवार, 9 नवंबर 2025🕐 समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे📍 स्थान: गाबा, ब्रिसबेन📺 लाइव प्रसारण: Star Sports Network📱 ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: Disney+ Hotstar
