Saturday, December 6, 2025
HomeNews indiaIND vs AUS 1st ODI today , live streaming: यहा फ्री में...

IND vs AUS 1st ODI today , live streaming: यहा फ्री में देखें इंडिया वर्सिस ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे पर्थ में 19 अक्टूबर को 🏏

2025 एक ऐसा साल है जिसमें दिन खत्म हो जाएंगे लेकिन जो क्रिकेट का एक्शन है वो नहीं खत्म होगा क्योंकि अगले 6 महीने नॉनस्टॉप क्रिकेट रहने वाला है जिसका आगाज इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया जी हां टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा लंबे समय के बाद टीम इंडिया वाइड बॉल की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। मुद्दा यह है कि इस सीरीज को आप फ्री में घर बैठे लाइव कैसे देख सकते हैं? आराम से इस सीरीज का आप मजा कैसे उठा सकते हैं? जिसके लिए आपको कोई पैसा ना देना पड़े, कोई प्लान ना लेना पड़े। क्या है फ्री में सीरीज देखने का समाधान? हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे। तो नोट डाउन कर लीजिए टाइमिंग। कहां पर मैचेस आएंगे और मैचेस कब-क आएंगे। तो देखिए अगर हम बात करें 2025 की सबसे बड़ी सीरीज इससे पहले जो सीरीज थी वो हो गई। चैंपियंस ट्रॉफी भी हो गया, इंग्लैंड दौरा भी हो गया, एशिया कप भी हो गया। लेकिन अब यहां से ये 2025 की सबसे बड़ी और रोमांचक सीरीज है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ओडीआई 2025 (india vs australia t20 2025 squad) 🥎

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा और मैं आपको बता दूं कि अब बारी है टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की। ऑस्ट्रेलिया दौरा टेस्ट मैचेस हम हार गए थे साल के शुरुआत में लेकिन यह वाइड बॉल सीरीज है और वाइड बॉल में इंडियन टीम चैंपियन की तरह क्रिकेट खेलती आई है तो आप इस सीरीज को कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीम कहां है फ्री में जहां पे आपको पैसा ना खर्च करना पड़े सीरीज में तीन ओडीआई और पांच टी20 आठ कुल मुकाबले आठ मैचों की सीरीज आठ दिन टीम इंडिया मैदान पर नजर आएगी तीन ओडीआईज कब कब है पहले वो लिस्ट एक बार देख 19 अक्टूबर, 23 अक्टूबर और 25 अक्टूबर। यह तीनों दिन आपको रोहित शर्मा, विराट कोहली भी मैदान पर नजर आने वाले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद। तीन तारीखें बहुत इंपॉर्टेंट है। बात करें पांच टी20 की तो29 तारीख, 31 तारीख या अक्टूबर की, 2 नवंबर, 6 नवंबर और 8 नवंबर।

India vs australia 1st odi

ये पांच T20 इंपॉर्टेंट मैचेस T20 वर्ल्ड कप से पहले बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट। अब ओडीआई कितने बजे देख सकते हैं? भारतीय समय अनुसार 9:00 बजे पहली गेंद डल जाएगी। तो कोई अगर आपको डाउट वोट हो तो क्लियर कर दूं। 9:00 बजे भारतीय समय अनुसार तीनों ओडीआई की पहली गेंद डल जाएगी। 1:45 दोपहर में T20 की पहली गेंद डल जाएगी। कोई मतलब इधर-उधर टाइमिंग नहीं होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया हमसे आगे है। ऑस्ट्रेलिया में 4-प घंटे ऑस्ट्रेलिया हमसे आगे चलता है। तो ऑस्ट्रेलिया में जब ये ओडीआई शुरू होगा दोपहर हो रही होगी। ये सूर्य होगा तो अब शाम हो रही होगी। तो ये भी डे नाइट है और ये सारे नाइट वाले टी20 तो वैसे ही नाइट में खेले जाते हैं। तो आपको ये टाइमिंग नोट करके रखना है। इंडिया में 9:00 am ओडीआई मैचेस और 145 PM टी20 मैचेस। किस नेटवर्क पर आएगी सीरीज? क्वेश्चन मार्क उधर Jio Hotstar भी दिख रहा है। Netflix भी दिख रहा है, प्राइम वीडियो भी दिख रहा है और एक क्वेश्चन मार्क भी बना हुआ है। वहां पे शुभमन गिल और मिशल मार्ट दोनों भाई लोग भी दिख रहे हैं। लेकिन सीरीज कहां देख पाओगे? एशिया कप तो आपका Sony Liv पर आया था और जो आपकी घरेलू सीरीज हुई है वेस्ट इंडीज वाली Jio Hotstar पर आई। ऑस्ट्रेलिया की घरेलू सीरीज है। अब ये ऑस्ट्रेलिया की होम सीजन है। तो ऑस्ट्रेलिया के नेटवर्क पर आनी चाहिए। मतलब ऑस्ट्रेलिया का जिसके साथ कॉन्ट्रैक्ट होगा उस पर सीरीज आएगी। Sony Liv पर नहीं आएगी सीरीज। आपको पहले तो बता दूं Sony Liv ना वहां नजर आ रहा है और ना Sony Liv पर कोई मैच नजर आएगा। तो आप इस सीरीज को कहां देख पाएंगे? तो आपको बता देते हैं। टीवी लाइव देखना है तो स्टार स्पोर्ट्स पर। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सभी मैचेस का जो इंडिया में कवरेज आएगा वो आता है स्टार स्पोर्ट्स पर। तो टीवी पर कोई प्लान नहीं लेना, कोई अलग सब्सक्रिप्शन नहीं लेना, कोई रिचार्ज नहीं करवाना। आराम से घर बैठे स्टार स्पोर्ट्स पर यह मुकाबले आप देख सकते हैं।

india vs australia odi 2025

मान लीजिए घर पे नहीं है, ट्रैवल कर रहे हैं। सिर्फ फोन में देखना चाहते हैं, स्मार्ट टीवी में देखना चाहते हैं तो उसके लिए भी भाई Jio Hotstar यहां पर भी Jio Hotstar का दबदबा मौजूद है। तो ऐसे में टीवी, स्टार स्पोर्ट्स और OTT, Jio Hotstar। तो ऐसे में मैं आपको बता दूं बहुत मजा आने वाला है इस पूरे दौरे में। बहुत इंपॉर्टेंट मैचेस हैं। 2027 वर्ल्ड कप का रोड मैप यहां से तैयार होगा और 2026 T20 वर्ल्ड कप का भी जो एक सिनेरियो है जो एक ब्लूप्रिंट है वो काफी हद तक इस सीरीज में क मतलब क्लियर हो जाएगा। तो कितने एक्साइटेड हैं आप इस सीरीज के लिए?

india vs australia odi series live streaming

किस नेटवर्क पर आएगी सीरीज? क्वेश्चन मार्क उधर Jio Hotstar भी दिख रहा है। Netflix भी दिख रहा है, प्राइम वीडियो भी दिख रहा है और एक क्वेश्चन मार्क भी बना हुआ है। वहां पे शुभमन गिल और मिशल मार्ट दोनों भाई लोग भी दिख रहे हैं। लेकिन सीरीज कहां देख पाओगे? एशिया कप तो आपका Sony Liv पर आया था और जो आपकी घरेलू सीरीज हुई है वेस्ट इंडीज वाली Jio Hotstar पर आई। ऑस्ट्रेलिया की घरेलू सीरीज है। अब ये ऑस्ट्रेलिया की होम सीजन है। तो ऑस्ट्रेलिया के नेटवर्क पर आनी चाहिए। मतलब ऑस्ट्रेलिया का जिसके साथ कॉन्ट्रैक्ट होगा उस पर सीरीज आएगी। Sony Liv पर नहीं आएगी सीरीज। आपको पहले तो बता दूं Sony Liv ना वहां नजर आ रहा है और ना Sony Liv पर कोई मैच नजर आएगा। तो आप इस सीरीज को कहां देख पाएंगे? तो आपको बता देते हैं। टीवी लाइव देखना है तो स्टार स्पोर्ट्स पर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments